उमिया माता मन्दिर, ऊँझा, मेहसाणा, गुजरात भाग :४३८,पण्डित ज्ञानेश्वर हँस “देव” की क़लम से

Share News

उमिया माता मन्दिर, ऊँझा, मेहसाणा, गुजरात भाग :४३८

आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा, भारत के धार्मिक स्थल : शिरड़ी साईँ बाबा मन्दिर, गाँव पँजाब खोर, दिल्ली। यदि आपसे उक्त लेख छूट अथवा रह गया हो तो आप कृप्या करके प्रजाटूडे की वेबसाइट पर जाकर www.prajatoday.com पर जाकर धर्मसाहित्य पृष्ठ पर पढ़ सकते हैं:

उमिया माता मन्दिर, ऊँझा, मेहसाणा, गुजरात भाग :४३८

उमिया माता मन्दिर, इस आलेख को सत्यापन के लिए अतिरिक्त उद्धरणों की आवश्यकता है। उमिया माता मन्दिर कदवा पाटीदारों की कुल देवी उमिया का मन्दिर है । यह उंझा , मेहसाणा जिला , गुजरात, भारत के केंद्र में स्थित है , जहाँ हर दिन हजारों आगंतुक आते हैं। हिन्दू: धर्म, ज़िला: महेसाणा, देवी: उमिया माता, राज्य: गुजरात, देश: भारत। उमिया माता मन्दिर गुजरात में स्थित है। उमिया माता मन्दिर ने अपनी रजत जयंती मनाई है।

मन्दिर का जीर्णोद्धार धनी उद्योगपतियों और किसानों के दान से किया गया था। बड़ी संख्या में कड़ाव पाटीदार तीर्थ यात्रा पर आए, लोगों को आश्रय देने के लिए टेंट और गेस्ट हाउस बनाए गए। तब गुजरात के मुख्यमंत्री हमारे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने शाकाहारी बलिदान की शुरुआत में अपनी कुलदेवी की भक्ति पर अपने वक्तव्य व्यक किए थे।

बिना लोहे की छड़ से बन रहा :

विश्व का सबसे ऊंचा उमियाधाम मंदिर, जहां एक भी लोहे की कील का इस्तेमाल नहीं होगा:अहमदाबाद में सोला परिसर में जहां पर मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है वह ऊझा, मेहसाना के उमिया माताजी संस्थान से संबंधित है।

रात के सोला इलाके में मां उमिया धाम का मंदिर बनने जा रहा है। यहां के मेहसाना जिले के उंझा में उमिया धाम मंदिर है जोकि कुर्मी, पटेल, कटियार पाटीदार समाज की कुलदेवी का मन्दिर है। माँ का ये मन्दिर करीब 1200 साल पुराना है। लेकिन करीब सौ साल पहले इसका जीर्णोद्धार किया गया था। ऐसे में अब अहमदाबाद में सोला परिसर में जहां पर मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है वह ऊझा, मेहसाना के उमिया माताजी संस्थान से संबंधित है।

₹1500 करोड़ से अधिक लागत से बन रहा है माँ का मन्दिर ;

माँ उमिया धाम मन्दिर की हाल ही में तीन दिवसीय शिलान्यास समारोह में श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शिरकत की थी। सोला परिसर में 74 हज़ार वर्ग गज जमीन पर बनने वाले इस मन्दिर की लागत करीब 1500 करोड़ रुपए आने का है।

उमिया माताजी सँस्थान :

यहां पर उमिया माताजी सँस्थान ऊझा में मुख्य मन्दिर के निर्माण के साथ ही एक 13 मन्ज़िला भवन भी बनेगा। उमिया माता के मन्दिर से सटे हुए इस भवन में 400 कमरों का एक हॉस्टल होगा। इस हॉस्टर में पाटीदार समाज के ऐसे युवाओं को अवसर मिलेगा, जो यूपीएससी और जीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।बसाथ ही इस भवन में 1200 लड़के-लड़कियों के रहने की क्षमता होगी। यहां पर उमैयाधाम परिसर में एक बैंक्वेट हॉल और चिकित्सा केंद्र भी खुलेगा। वहीं श्रद्धालुओं के लिए दो मंजिला पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जहां पर 1000 कारों को आसानी से खड़ा किया जा सकेगा।

उमिया धाम मन्दिर की ये है खासियत :

गुजरात में बना रहा विश्व का सबसे बड़ा उमिया धाम मन्दिर 255 फीट लंबा और 160 फीट चौड़ा होगा। उमिया मंदिर की जमीन से कलश तक की ऊंचाई लगभग 132 फीट निर्धारित की गई है। इस मंदिर में महापीठ यानी प्लेटफॉर्म की ऊंचाई लगभग 6 फीट होगी। मन्दिर में जहां पर देवता स्थापित किए जाएंगे,उस जगह की ऊंचाई 22 फीट होना निर्धारित की गई है। इस मन्दिर में कुल 92 स्तंभ होंगे। जिनको प्राचीन शास्त्र के आधार पर निर्मित किया जाएगा। सबसे खास बात ये है कि इस विशालकाय मंदिर में एक भी लोहे की कील का उपयोग नहीं किया जाएगा।

पता :

उमिया माता मन्दिर, उमिया माता मन्दिर मार्ग, बहरमाध, ऊंझा, गुजरात पिनकोड : 384170 भारत।

हवाई मार्ग सर कैसे पहुँचें :

मां उमिया ज्योतिरथ, गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाईअड्डे से लगभग 6.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहाँ से 15 मिनेट्स में पहुँच जाओगे उमिया माता मन्दिर।
मुंबई से लगभग 750 किलोमीटर (अहमदाबाद के माध्यम से)
दिल्ली से लगभग 950 किलोमीटर दक्षिण की ओर।
मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरें। वहां से बस या ट्रेन से उंझा पहुंचे। दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरें। वहां से बस या ट्रेन से उंझा पहुंचे।

रेल मार्ग से कैसे पहुँचें :

मेहसाणा जंक्शन रेल्वे स्टेशन सर वाया मोढेरा मार्ग, 26.8 किलोमीटर का मार्ग तय करके 31 मिनेट्स मे पहुँच जाओगे उमिया माता मन्दिर।

सड़क मार्ग सर कैसे पहुँचें :

रेल मार्ग से अहमदाबाद से दिल्ली के रास्ते में, कलोल और मेहसाणा होते हुए, उंझा पहुँचें। मुंबई से, अहमदाबाद पहुँचें और फिर दिल्ली के रास्ते में, उंझा पहुँचें। दिल्ली से रेवाड़ी, अजमेर और मारवाड़ होते हुए उंझा पहुंचते हैं।

बस मार्ग।अहमदाबाद से मेहसाणा होते हुए स्टेट हाईवे नंबर 1 से होते हुए उंझा पहुंचे। ISBT अंतर्राज्यीय बस स्थानक कश्मीरी गेट दिल्ली से 887.3 किलोमीटर की यात्रा से 16घण्टे 3 मिनेट्स मे पहुँच जाओगे उमिया माता मन्दिर।

उमिया माताजी की जय हो। जयघोष हो।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...