@ देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
कोरोना से प्रभावित उत्तराखंड की लाइफ लाइन कहे जाने वाला पर्यटन क्षेत्र फिर से पटरी पर लौटने लगा है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या से न केवल इन स्थलों की रौनक बड़ रही है बल्कि अच्छा कारोबार होने से कारोबारियों के चेहरों पर चमक देखने को मिल रही है।
अच्छा कारोबार होने से सभी कारोबारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। कोरोना से सामान्य होती स्थिति को देखते हुए सैलानी घूमने के लिए निकल रहे हैं।पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के चलते उत्तराखंड की आर्थिकी का एक बड़ा जरिया भी पर्यटन ही है। सीजन शुरू होने के साथ पर्यटन स्थलों में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के तमाम इंतज़ाम किए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
********
उत्तराखंड विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधायक की शपथ दिलाई। ज्यादातर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली, जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भरत सिंह चौधरी, भूपाल राम टम्टा, ऋतु खंडूरी, सतपाल महाराज समेत कुछ अन्य विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली, लेकिन गढ़वाली भाषा आठवीं अनुसूची में शामिल न होने की वजह से उन्हें दोबारा हिंदी में भी शपथ लेनी पड़ी।
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ को छोड़कर उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई।प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज एवं प्रदेश हित में कार्य करने की बात कही। इससे पूर्व प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई। विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय दो प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।
********