@ देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064 का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए।उन्होंने सतर्कता विभाग के दो इन्सपेक्टर को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए, साथ ही यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए।इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अरविन्द सिंह ह्यांकी, एसपी मती रेनू लोहानी, सीओ सुरेन्द्र सिंह सामन्त, मती अनुषा बडोला, निरीक्षक मारूत शाह, सु विभा वर्मा आदि मौजूद रहे।
********
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, हर की पैड़ी में सोनी इंडिया, गंगा सभा व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी गंगा पूजन एवं आरती में भी शामिल हुए और माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हर की पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोनी इंडिया, गंगा सभा व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किए गए कार्य सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि गंगा के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है। कुंभ की दृष्टि से भी हर की पैड़ी का विशिष्ट महत्व है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किए गए कार्य यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए उपयोगी होंगे। राज्य सरकार द्वारा भी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द मुनि, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद समेत अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
********