Share News
@ देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने वयोवृद्ध पत्रकारों की पेंशन सहित अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन से अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, संरक्षक नवीन थलेड़ी, उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, उत्तरांचल प्रेस क्लब से उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, गिरिधर शर्मा, विनोद पुंडीर व सुशील रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

********
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूपतवाला हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया एवं मद्भागवत कथा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धाम सेवा के धाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर मद्भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है, यह शुभ संयोग और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मई में उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू होगी। हम सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर संकल्पबद्ध हैं। सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा में आने वाले हर एक यात्री को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।

********