उत्तरप्रदेश जिले के मुज़फ्फरनगर में तय कर दिए गए साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन

Share News

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश 

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिले के प्रमुख बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन तय कर दिए हैं। शहर में नई मडी, पटेलनगर, नई बस्ती, कंबलवाला बाग, नवीन मंडी, रामबाग, भोपा रोड दक्षिणी, उत्तरी गांधी कॉलोनी बाजार की बंदी रविवार को रहेगी। शहर के अन्य प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे।

चरथावल, जानसठ और भोकरहेड़ी के बाजार शनिवार को बंद रहेंगे। सिसौली और पुरकाजी बृहस्पतिवार, शाहपुर रविवार, खतौली सोमवार, मीरापुर के बाजार शुक्रवार को बंद रहेंगे। बुढ़ाना में तहसील परिसर की दुकानें और कांधला रोड का बंदी दिवस रविवार, जबकि अन्य बाजार के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...