Share News
@ शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश
जिले में एक विवाह समारोह में मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गयी।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में मंगलवार रात विवाह समारोह के दौरान राहुल अग्निहोत्री नामक युवक से ओम (18) का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि कहासुनी के बाद राहुल ने तमंचे से ओमको गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने मृतक ओम के पिता दिनेश की तहरीर पर आरोपी राहुल अग्निहोत्री के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। (भाषा)