युवाओं के माध्यम से क्षेत्र की पहचान बनती हुई दिख रही है : बी के गिरी

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुवा के तत्वधान में पश्चिम सिंहभूम के 32 टीमों की दो दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का समापन संपन्न हुआ ।सारंडा फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता नोआमुंडी की टीम हुई ।जिन्हें ट्रॉफी के साथ 50,000 हजार नगद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता कल्याण नगर गुवा की टीम को ट्रॉफी के साथ 30,000 नगद, तृतीय पुरस्कार अभिषेक ब्रदर्स को ट्रॉफी के साथ 20000 नगद, चतुर्थ पुरस्कार बी 7 एफसी मोंगरा को ट्रॉफी के साथ 15,000 नगद दिया गया।

फाईनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नोवामुंडी के विमल बिरुआ, बेस्ट गोलकीपर कल्याण नगर के चिंटु, बेस्ट डिफेंडर कल्याण नगर के मनीष गोप, बेस्ट स्कोरर नोवामुंडी के चांद, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कल्याण नगर के विमल कुम्हार को दिया गया। फाईनल के मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि उनका सतत प्रयास रहेगा कि सारंडा में इस तरह का फुटबॉल मैच का आयोजन निरंतर किया जाता रहे । आयोजित फुटबाल मैच के माध्यम से क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकता है एवं नवयुवकों के माध्यम से झारखंड राज्य की एक नई पहचान बनाई जा सकती है ।

विशिष्ट अतिथि गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक बी के गिरी ने अपने संबोधन में क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं उत्साहित किया तथा कहा कि युवाओं के माध्यम से क्षेत्र की पहचान बनती हुई दिख रही है । जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, गुवा पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी मुखिया पद्मनी लागुरी , एसडीपीओ अजीत कुजूर, सीआईएसएफ डीसी राकेश चंदा भी खासतौर से उपस्थित थे।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुवा के पदाधिकारी अनुप नाग, पंचम जॉर्ज सोय, नरेश कुमार दास, शेख जावेद, एमडी सोनु, उदित साहु, एमडी सलमान, पीटर लकड़ा आदि उपस्थित थे।मौके पर लगभग सभी खिलाड़ियों को वर्दी के साथ सम्मानित किया गया ।साथ ही साथ चुन्नू सिंह,हरीश पूर्ति,रोहित जेराई,पृथ्वीराज, बिच्छू, बंटू को भी बतौर रेफरी स्मृति चिन्ह प्रदान की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...