@ समस्तीपुर बिहार
‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में समस्तीपुर जिले में 937 करोड़ रू. की लागत की 198 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान उजियापरपुर प्रखंड के रायपुर ग्राम में 100 शैय्या वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का उद्घाटन किया।

आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का भी उद्घाटन किया।
इसके बाद कल्याणपुर प्रखंड स्थित मुक्तापुर मोईन के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया। मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ आवागमन हेतु सुगम रास्ते का निर्माण कराने का निर्देश दिया।
99.23 करोड़ रू. की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-322 के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अंतर्गत मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन के बीच आर.ओ.बी. के निर्माण कार्य तथा समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों के बीच 11951.90 लाख रू. की लागत से आर.ओ.बी. के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
वारिसनगर प्रखंड के ग्राम शेखोपुर में जल-जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्यीकृत तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही बूढ़ी गंडक नदी के मगरदही घाट पुल के समानांतर पुराने स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर 45 करोड़ रू. की लागत से प्रस्तावित नए उच्चस्तरीय आर.सी.सी. पुल के निर्माण कार्य के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।
