@ भोपाल मध्यप्रदेश
शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर् विज्ञान एवम वाणिज्य महाविद्यालय कोलार भोपाल में 07/01 2025 को स्नातक फाइनल एवं स्नातकोत्तर फाइनल के विद्यार्थियों के लिए एक जॉब ओरिएंटेड सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में परफेक्ट इंस्टीट्यूट एवं परफेक्ट डिजिटल से आमंत्रित विषय विशेषज्ञ संजय तिवारी , उत्तम एवं मनीष मिश्रा ने विद्यार्थियों को एसबीआई में निकली 13735 पदो की विज्ञप्ति के लिए मार्गदर्शित किया।
इस कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को कोर पेपर मैथ्स, रीजनिंग एवम इंग्लिश आदि के बारे में विस्तार से बताया एवं इन विषयों पर उपलब्ध अच्छे लेखकों की पुस्तकों के बारे में भी जानकारी दी।
इस विज्ञप्ति के नोटिफिकेशन एवं आवेदन करने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ कीर्ति जैन के प्रेरणादाई उदबोधन एवं शुभकामनाओं के साथ शुरू किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ आशा वर्मा के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन का दायित्व डॉ स्मिता वर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।