@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने अतिथिशाला का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां आनेवाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। आगुंतकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। मालूम हो कि अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुट, मीटिंग हॉल वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

सूबे के विकास कार्य हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग हर क्षेत्र के विकास के लिए काम करा रहे हैं। हम लोगों की सेवा करते हैं और हमेशा राज्य के विकास के कार्यों में लगे रहते हैं। पहले बिहार में सड़कों की संख्या काफी कम थी और जो सड़कें थी उनकी स्थिति काफी जर्जर थी, अब सड़कों की क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। खेती के लिए भी कृषि फीडर के माध्यम से किसानों को सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है।

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कृषि भवन परिसर में कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राज्य के छ: जिला क्रमश: पटना, सीवान, सारण, भोजपुर वैशाली एवं नालंदा तथा पटना जिला के 100 से अधिक जीविका दीदियों एवं इफको के माध्यम से प्रगतिशिल किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कहा कि ड्रोन तकनीक, पारंपरिक खेती के तरीकों को बदलकर किसानों को निरंतर स्मार्ट खेती की ओर ले जा रही है। नवीनतम तकनीक से भारतीय कृषि में तेजी से प्रगति हुई और किसानों द्वारा प्रौद्योगिकियों से लाभ हुआ। ड्रोन के क्रय पर सरकार द्वारा 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रुपये अनुदान देने का प्रावधान है। इस मौके पर विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत मामलों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी लोक प्राधिकारों एवं अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिये।

औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव के अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने समारोह पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने ऊट्टा मोड़ पर वेंडिंग जोन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सत्तर कटैया अंतर्गत मेनहा पंचायत भ्रमण क्रम में 520 बेड क्षमता से युक्त अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं हेतु निर्माणधीन आवासीय विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिये।

शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।