22 जनवरी 2023 को बोकना सत्संग विहार में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद का जन्मोत्सव मनाने की घोषणा

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

बोकना सत्संग  विहार में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद के मानने वाले श्रद्धालुओ के सत्संग के लिए आगमन होने से सबो  बहुत ख़ुशी देखी गयी  इस अवसर पर दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया ।

चेतना शक्ति बढ़ाने,परमात्मा से सीधा संपर्क करने  का ज्ञान दिया गया ।दीक्षा समारोह के बाद सभी श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।उपस्थित दर्जनों लोगों को संबोधित करते हुए सत्संगी ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि  अनुकूल चंद्र जी के भाव को घर घर में पहुंचना जरूरी है ।उनके भाव के अनुसार ही घर घर में भगवान  श्री राम रूपी धर्म की स्थापना करनी होगी तथा रावण रूपी अधर्म का नाश करना होगा। ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि अदम्य उत्साह से काम करे। भावना के अनुसार श्री राम ने सबको का दर्शन दिया, जीवन, जीवन नाथ के लिए है।

उन्होने अगले माह आगामी 22 जनवरी 2023 को बोकना सत्संग  विहार में श्री श्री  ठाकुर अनुकूल चंद का जन्मोत्सव मनाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि व्यवहार परिवर्तन से – मनुष्य का भाव बदल सकता है। ईश्वर का नाम प्राप्ति मानव को करने के लिए ठाकुर जी पृथ्वी पर आए है ।सत्संगी कपिलेश्वर दोगों ने कहा कि मनुष्य का  गंतव्य ईश्वर प्राप्ति  व  सत्संगी यजन एवं याजन का महत्व बताते हुए उसे अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। ईश्वर के आदेश का पालन करने वाला एवं जन कल्याण के कार्य करने वाला व्यक्ति सदैव ईश्वर से जुड़ा हुआ होता है । मनुष्य को मानव शरीर बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है।

अतः मानव को जन जन कल्याण के कार्य करनी चाहिए।  मौके बोक्ने विहार मंदिर को सुसज्जित करने पर विचार रखे गए ।महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम में चार चाँद लग गया |महिलाओं ने ठाकुर अनुकुलकन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाले तथा मंदिर के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम रामचन्द्र दास, मनमोहन चौबे, मनोहर पुथाल, इन्द्रजीत गोप, रुपेश जयसवाल व अन्य देखे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...