Share News
@ जयपुर राजस्थान
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से शुरू हुए चौदह दिवसीय 41वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बुधवार को उद्योग आयुक्त, राजस्थान, महेन्द्र पारख ने राजस्थान पवेलियन का अवलोकन किया और ‘‘ वोकल फोर लोकल, लोकल फोर ग्लोबल ’’ की थीम के अुनरूप प्रदर्शित मंडप की सराहना की।

पारख पवेलियन के विभिन्न स्टालों पर गए और प्रदेश के विभिन्न भागों से आए उद्यमियों, दस्तकारों, व्यवसायियों, कलाकारों और विभागीय प्रतिनिधियों से मिले और अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजस्थान मण्डप के व्यवस्थापक आर.जी.घई ने पारख को मंडप का अवलोकन करवाया।
उन्होंने पवेलियन की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान पवेलियन को आगामी समय में बेहतर बनाने के लिए आगंतुकों के सुझावों पर गहनता से विचार करके सरकार के समक्ष रखने का काम किया जाना चाहिए ताकि राजस्थान पवेलियन को अन्य राज्यों की तुलना में शानदार बनाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान मंडप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 27 स्टालों का प्रदर्शन किया है। जिसमें राज्य सरकार के राजकीय विभागों सहित राजस्थान के विश्व प्रसिद्व हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूडीयां, महिलाओं के श्रृंगार के विविध आईटम्स, जयपुरी रजाईयां, टैक्सटाईल्स का सामान, चद्दरे और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टॉल शामिल हैं।