4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025  की तैयारियों का निरीक्षण

@ रांची झारखंड :-

राजधानी रांची आगामी दिनों में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र बनने जा रही है। 4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025  का आयोजन दिनांक 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देशों भारत, नेपाल, बांग्लादेश, लंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से तैयारियाँ जारी हैैं।

21 अक्टूबर 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा स्टेडियम परिसर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साथ में निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य झारखण्ड शेखर जमुआर, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, सिविल सर्जन, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, नगर निगम अधिकारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आयोजन से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, खिलाड़ियों के आवास एवं परिवहन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, दर्शकों के प्रवेश एवं निकास द्वार, आपातकालीन सेवाओं, सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति तथा मीडिया प्रबंधन आदि सभी बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिए जाएँ ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

खिलाड़ियों के आवास एवं परिवहन

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ एवं आरामदायक आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला परिवहन पदाधिकारी को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और होटल से स्टेडियम तक विशेष वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

चिकित्सा एवं आपातकालीन सुविधा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेडियम परिसर में 24×7 मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस और फर्स्ट एड सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। रिम्स, सदर अस्पताल में आपातकालीन बेड एवं एंबुलेंस आरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सफाई, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को परिसर की सफाई, कचरा निष्पादन, पेयजल आपूर्ति और शौचालयों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग को बैकअप जनरेटर, हाई-मास्ट लाइटिंग और पावर सप्लाई की निरंतरता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

ट्रैक एंड फील्ड, इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल स्कोर बोर्ड, मीडिया गैलरी, वीआईपी एरिया एवं खिलाड़ी वार्मअप जोन हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आयोजन के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके लिए मीडिया सेंटर, लाइव फीड सिस्टम, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि राज्य की राजधानी को 4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025  जैसे प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल झारखण्ड बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर खिलाड़ी, अधिकारी और अतिथि रांची की अतिथि देवो भवः की भावना को महसूस करे। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह आयोजन अनुशासन, सौहार्द और उत्कृष्ट प्रबंधन का उदाहरण बने।”

One thought on “4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025  की तैयारियों का निरीक्षण

  1. Trước đây mình hay xem bóng đá trên mấy web lạ, lúc thì giật lag, lúc thì bị quảng cáo che cả màn hình. Từ khi chuyển qua luongsontv, trải nghiệm đúng là khác hẳn luôn. Link lên nhanh, hình ảnh rõ, âm thanh sống động, đặc biệt là có bình luận viên nói chuyện tự nhiên, dễ nghe. Mình xem cả trên điện thoại lẫn laptop đều ổn định. Với fan bóng đá như mình thì luongsontv đúng là cứu tinh thực sự!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...