@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
60वां वार्षिक धातुयुक्त खदान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता -2022 समारोह 11 दिसंबर-2022 को गुआ अयस्क खान, बीएसएल, सेल शुरू की गई। रंगा रंग कार्यक्रमो की धूम मची रही ।
अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर गायिकी का लोहा मनवाने वाली गायिका सरस्वती मल्लिक, सा रे ग म प एवं इन्डियन आइडल सीजन 4 के तीसरा रनरअप राजदीप चटर्जी,कोलकाता के चर्चित गायिका श्राई पॉल को सुनने के लिए गुवा में करीब 5000 लोगो की भीड 4 घंटे तक लगी रही। गुवा के लोगों को अनियंत्रित भीड की हुजूम, गुवा पुलिस एव सी आई एस एफ भारी पडी।एक से बढ़कर एक गीतों ने लोगों को भाव विभोर व झूमने पर मजबूर कर दिया ।
सेल प्रबंधन द्वारा आयोजित सुरक्षा सप्ताह के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम दोपहर ग्यारह बजे से संध्या चार बजे सेल के क्लब गुआ में समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी, विभिन्न खदानों ठकुरानी आयरन ओर माइंस, कटामाटी आयरन ओर माइंस, बलदा आयरन ओर , कसिया आयरन एंड डोलोमाइट माइंस, कुरमीटर आयरन ओर माइंस, किरीबुरू आयरन ओर माइंस व अन्य दजनो करीब 84 माइंस के सेल गुवा क्रीडा परिसर में अपना जलवा विखेरा ।गुआ सेल माइंस से सीजीएम बीके गिरी के अगुआई में कार्यक्रमो की धूम मची रही ।
पूर्वाह्न पारंपरिक नृत्य द्वारा मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों का भव्य स्वागत किया गया | सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों का निरीक्षण किया गया । राष्ट्रगान का गायन सपन्न हुआ । आयोजित मंच पर वीवीआईपी का स्वागत करते हुए और उन्हें पौधे भेंट किया गया ।
खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार,खान सुरक्षा के उप महानिदेशक उज्जवल ताह,प्रभारी निदेशक, बोकारो इस्पात संयंत्र अमरेंदु प्रकाश, प्रभारी निदेशक राउरकेला इस्पात संयंत्र, प्रभारी महाप्रबंधक (खान),बरसुआ-काल्टा-तालडीह, खान सुरक्षा निदेशक (विद्युत), खान सुरक्षा के उप निदेशक, चाईबासा आर सुधीर, कच्चा माल, टाटा स्टील,कार्यकारी निदेशक (खान), जेजीओएम, बोकारो, श्री जॉयदीप दासगुप्ता व अन्य दर्जनो ने दीप प्रज्वलित किया गया