Share News
@ शिमला हिमाचल
अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता जीतने वाली हिमाचल प्रदेश सचिवालय की महिला कबड्डी टीम की सदस्यों ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की।

सदस्यों को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि महिला खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय और घर के कामकाज के बावजूद उन्होंने खेलों के लिए भी समय निकाला और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
राज्यपाल ने कहा कि महिलाएं हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी पहचान स्थापित न की हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेलों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और वह लगातार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
टीम के कोच राजेंद्र पांटा और टीम प्रबंधक गुलपाल वर्मा ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के देहरादून में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में राज्य की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा और टीम की कप्तान प्रोमिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html