अलवर जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं : टीकाराम जूली

Share News

@ अलवर राजस्थान

अलवर जिले में मत्स्य उत्सव के तहत पुरजन विहार (कम्पनी बाग) में आयोजित फ्लोरल शो में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली और जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अवलोकन किया। 
 
मंत्री जूली ने सभी नागरिकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अलवर जिले में पर्यटकों के लिए सभी प्रकार के दर्शनीय स्थल हैं। यहां अरावली की पहाड़ियां, बावड़ियां, सरिस्का अभयारण्य, किले, धार्मिक एवं ऎतिहासिक स्थल बड़ी संख्या में मौजूद है। 
 
समन्वित प्रयासों से विश्व पटल पर अलवर के पर्यटन को ले जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मत्स्य उत्सव को समस्त उपखण्ड मुख्यालयों तक आयोजित कराकर इसे जिलेभर का उत्सव बनाया है।
साथ ही, इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजन शामिल किए गए हैं, जो कि इस उत्सव के आयोजन को ऎतिहासिक बनाता है। अवलोकन के दौरान मंत्री जूली ने दो कैक्टस प्रजाति के दो फूलों के पौधे खरीदे। फ्लोरल शो देखने आए बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...