अंता विधानसभा उपचुनाव मे पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण

@ अंता राजस्थान :-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
पुलिस पर्यवेक्षक ने अंता-पलायथा चेक पोस्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने संयुक्त टीम द्वारा अब तक की गई चेकिंग का विस्तृत विवरण लिया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड संधारण एवं वाहनों की जांच प्रक्रिया की जानकारी ली।
साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बॉयज कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गगनदीप गंभीर ने सोरसन, अंता, सीसवाली और मूण्डली क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करें और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।
पुलिस पर्यवेक्षक ने मांगरोल क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बोहत, भटवाड़ा, जलोदा तेजाजी, माल बम्बोरी और रकसपुरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भय का माहौल न बने, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने बारां सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बामला एवं कोटड़ी तुलसां का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
निरीक्षण के दौरान एडीएम भंवर लाल जनागल, एएसपी राजेश चौधरी, पुलिस अधिकारी एवं लाईजनिंग अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

One thought on “अंता विधानसभा उपचुनाव मे पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण

  1. Mình thường xem bóng đá cùng hội bạn và tham gia bình luận trực tiếp ngay trên đường dẫn của LuongSonTV: https://luongsontv42.com/. Không khí thảo luận sôi nổi cùng nhiều góc nhìn thú vị khiến trận đấu trở nên hấp dẫn hơn rất nhiều. Tính tương tác cộng đồng trên trang cũng khá tốt, cực kỳ phù hợp với những ai thích giao lưu và chia sẻ cảm xúc khi xem bóng đá.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...