@ जोधपुर राजस्थान
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय रतन लाल योगी ने बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान योगी ने सभी वार्डों में सफाई सहित परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने एवं मरीजों को बेहतर इलाज सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क दवा, निशुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई, समय पर चद्दर बदलने, शीतल पेयजल, मरीजों के परिजनों के लिए पर्याप्त छाया की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए।