@ नई दिल्ली :-
भारत-अमरीका रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल के अंतर्गत गठित विमान वाहक पोत प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-अमरीका संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक 13 से 16 मई 2025 तक भारत में आयोजित की गई।
अमरीका के विमान वाहक पोत कार्यक्रम कार्यकारी अधिकारी रियर एडमिरल केसी मोटन के नेतृत्व में छह सदस्यीय अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली और गोवा में विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया।
संयुक्त कार्य समूह बैठक का उद्घाटन सत्र 13 मई को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इसकी सह-अध्यक्षता रियर एडमिरल विशाल बिश्नोई, सहायक नियंत्रक, विमान वाहक परियोजनाएं ने की।
बैठक में रियर एडमिरल केसी मोटन ने संयुक्त कार्य समूह के महत्व और पिछले 10 वर्षों में इसमें हुई प्रगति की चर्चा की। विमान वाहक पोत के बारे में उपयोगी सूचना साझा किए जाने पर दोनों पक्षों ने संयुक्त कार्य समूह के उल्लेखनीय कार्य की सराहना की। बैठक में विमान वाहक पोत प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं की भविष्य सहयोग योजनाओं पर चर्चा के बाद एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया।
गोवा में आयोजित बैठक में भारतीय नौसेना के विमानन विशेषज्ञों के साथ विमान वाहक पोत संचालन और तकनीकी पहलुओं पर पेशेवराना चर्चा हुई। यह महत्वपूर्ण बैठक विमान वाहक पोत प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की दृष्टि से परस्पर लाभकारी रही।
Your mode of explaining the whole thing in this piece of writing is truly
nice, all be able to without difficulty understand it, Thanks a lot https://www.transportrbeaudet.ca/fr/drain-francais