@ नई दिल्ली :-
भारतीय मजदूर संघ अपने 70 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस अवसर पर लगभग एक वर्ष से पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम जैसे युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, आदि समारोह आयोजित किए जा रहे थे। अब २३ जुलाई को दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
२२ जुलाई को प्रचार टोली के बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन, क्षेत्रिय संगठन मंत्री अनुपम और प्रदेश महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने पत्रकारो और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने आने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।
बाद में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन ने कहा की भारतीय मजदूर संघ सन १९५५ में भोपाल में जहाँ से शुरू हुआ वही से इस ७० वर्ष पूरा होने पर स्वर्णिम कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ७० वर्ष की इस यात्रा में हम देश के जीरो मेम्बर वाली यूनियन से नंबर एक ट्रेड यूनियन बन गए। भारतीय मजदूर संघ मानवीय, सामाजिक और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रख कर अपना कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि १९७४ में हमने पहली बार डोमेस्टिक वर्कर की यूनियन बना कर इसका परिचय दिया है। उन्होंने बताया की आज लगभग ६२०० से ज़्यादा यूनियन और २ करोड़ से ज़्यादा सदय हैं।
इस बैठक में प्रचार प्रमुख सर्वेश मिश्रा, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना , वरिष्ठ पत्रकार शिवाजी सरकार, नरेंद्र धवन, संदीप शर्मा, ईश मल्लिक फोटो जर्नलिस्ट जगजीत सिंह, सुधीर सलूजा, दिवाकर कुंडू, संजीव चौहान, प्रमोद गोस्वामी , अमृत आदि उपस्थित थे।
Your way of telling everything in this piece of writing is really
nice, all be capable of without difficulty know it, Thanks a lot https://www.lecoinducellulaire.ca/
Your way of telling all in this piece of writing is truly good,
every one be able to simply know it, Thanks a lot https://www.entreprisesrealberube.ca/electricite-maison/
Your mode of describing the whole thing in this post is truly good, all can without difficulty be
aware of it, Thanks a lot https://shaik.ca/hardware-failures/