@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा झारखंड
रथयात्रा के आठवे दिन भगवान जगन्नाथ,बलभद्र एवं देवी सुभद्रा को विवेक नगर दुर्गा मंडप में कमल के पंखुड़ियों से दिव्य श्रृंगार कराया गया । श्रद्धालु आरती कार्यक्रम में शामिल हो कर प्रभु जगन्नाथ जी के जयकारा लगाते नजर आए । जिसके बाद सेल गुआ सीजीएम बिपिन कुमार गिरी एवं समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी के दिशा निर्देशन में भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम कराया गया । सेल गुवा के चिकित्सालय विभाग द्वारा भोग प्रसाद का वितरण किया गया ।
मौके पर सेल गुवा चिकित्सालय के चिकित्सकों में डॉअशोक कुमार अमन, डॉ विप्लव दास,डॉ एस सरकार डॉ आदित्य पारीक,डॉ पॉलिनी सरकार, डा० प्रियंका रानी पात्रा व अन्य कई चिकित्सालय कर्मी ने बढ़-चढ़कर लोगों का स्वागत कर भोग प्रसाद वितरण किया ।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित हो कर भोग ग्रहण किया। मौके पर महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ,विष्णु के पूर्ण कला अवतार श्रीकृष्ण का ही एक रूप हैं।
पुरी का श्री जगन्नाथ मन्दिर एक हिन्दू मन्दिर है, जो भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है। जगन्नाथ शब्द का अर्थ,जगत के स्वामी होता है। इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी है। इस मन्दिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है। यह वैष्णव सम्प्रदाय का मन्दिर है, जो भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। अत: सबों को भगवान जगन्नाथ की पूजा पूरे श्रद्धा एवं तन्मयता पूर्वक सबको करनी चाहिए ।
महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती स्मिता गिरी ने महिला समिति के सदस्यों के साथ प्रभु जगन्नाथ से गुवा के लोगों के लिए मंगल कामना की । स्थानीय भजन मंडली द्वारा संध्या बेला में भजन कीर्तन का आयोजन कराया गया है ।मौके पर डी ए वी गुवा प्राचार्य डा मनोज कुमार एवं शिक्षकों के साथ साथ – महाप्रबंधक एस आर स्वाईन एवं महिला समिति की ओर से दर्जनों महिलाओं के साथ साथ जिला पार्षद नोवामुंडी भाग एक देवकी कुमारी ने आगन्तुक लोगो का स्वागत किया।