बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिंस कम्पाउंड के इंडोर स्टेडियम में खेल परिसर का मुआयना कर खिलाड़ियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
👉 नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले को सौगात देते हुए 208 करोड़ रुपये से अधिक की 48 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश ने डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड जगदीशपुर, पंचायत खीरीबांध एवं ग्राम ग्राम मुखैरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर संवाद भी स्थापित किया।
👉 सूबे के ग्रामीण सड़कों को बेहतर एवं यातायात सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत 8,716 करोड़ रुपये की लागत से 6,938 पथों (लंबाई 12,105 किलोमीटर) का कार्यारंभ के दौरान कहा कि ग्रामीण पथों के सुद्दढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्य का आरंभ करने के लिये ग्रामीण कार्य विभाग को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण पथों के सुदृढ़ीकरण को और गति मिलेगी। ग्रामीण पथों की मरम्मति एवं रख-रखाव जरूरी है। जिन ग्रामीण पथों की मरम्मति की आवश्यकता है, उसे बरसात के पूर्व ठीक करायें। हमलोगों का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को हमेशा एक मजबूत, सुरक्षित और आरामदायक सड़क की सुविधा सतत् मिलती रहे।
👉 नीतीश कुमार ने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम में कहा कि ग्रामीण पथों के निर्माण से न केवल गांवों और शहरों के बीच की दूरी घट रही है बल्कि राज्य की सामाजिक संरचना को नया आयाम और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ग्रामीण पथों का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ करायें। नये ग्रामीण पथों के निर्माण होने से राज्य के किसी भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से भविष्य में मात्र 4 घंटे में राजधानी पटना तक की सुगम और निर्बाध यात्रा पूरा करने के सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।
👉 मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी में बिहार के सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले बी.एस.एफ. जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान रामबाबू सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रूपये की सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बताया कि भूमिहीन परिवारों एवं अस्थायी आबादी के लिए अबतक 142 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) के तहत घर-घर से ठोस अपशिष्ट का उठाव, संग्रहण एवं निष्पादन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, धूसर–जल एवं मलिन–जल का समुचित निष्पादन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर एवं सर्वे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने महादलित परिवारों तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय मामलों की सुनवाई हुई। उन्होंने 28 मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...