@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) तथा पटना जंक्शन तक भूमिगत पथ (सब-वे), जी.पी.ओ, पटना का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया गया। रिमोट के माध्यम से नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी-मॉडल हब) से बसों एवं यात्री वाहन के परिचालन का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात् नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में नवनिर्मित भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का जायजा लिया और यात्री सुविधाओं तथा कनेक्टिविटी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन-सह-संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह समेत गणमान्य लोग तथा कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने मल्टी मॉडल हब तथा पटना जंक्शन सब-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि यह बहुत खुशी की बात है। इसकी शुरूआत होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी। जी.पी.ओ. गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने हेतु भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित करना है। इस भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) एवं बहुमंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण होने से पैदल चलनेवाले लोगों को पटना जंक्शन तक आवागमन में काफी सुविधा होगी। हमने पूर्व में भी कई बार इस परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था उस दौरान बेहतर एवं व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया था।

न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर काम करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री कुमार ने शुक्रवार को आयोजित निगरानी विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार के निवारण हेतु जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई की जाती है। राज्य प्रशासन को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त होकर लोगों के लिए काम करना है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई, तकनीकी परीक्षा कोषांग, आर्थिक अपराध इकाई अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। निगरानी विभाग संवेदनशील एवं गतिशील होकर भ्रष्टाचार पर कारगर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त–से-सख्त कदम उठाएं। दर्ज मामलों का तेजी से अनुसंधान कर त्वरित निष्पादन करें। विभाग के स्तर से ऊपर से नीचे तक कार्य पद्धति की बेहतर ढंग से मॉनीटरिंग करें।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गृह रक्षक बल की चयन को लेकर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सक्षमता जांच परीक्षा को पारदर्शी एवं त्रुटिहीन बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यरत एजेंसी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जहानाबाद की जिलाधिकारी मती अलंकृता पांडेय ने जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के पारदर्शिता एवं ससमय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने प्रखंडवार खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा जिलान्तर्गत सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने आम नागरिकों से मुलाकात कर उनसे समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।