बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर स्थित कृषि भवन में कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान तथा कृषि विभाग के कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु ‘बिहार कृषि मोबाइल ऐप’ का लोकार्पण एवं खरीफ महाभियान- 2025 का शुभारंभ भी किया।
इस दौरान खरीफ महाभियान-2025 के अंतर्गत 20 प्रचार वाहन तथा बीज वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि भवन के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कृषि क़ॉल सेंटर जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही कृषि भवन की छत पर भी गए और वहां से पूरे परिसर को देखा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छत पर सोलर प्लेट लगाएं जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा और कृषि भवन की जरूरतें पूरी होंगी। कृषि भवन परिसर को व्यवस्थित, साफ-सुथरा एवं पर्यारवण के दृष्टिकोण से अनुकूल बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से किसानों के हित में काम कर रहे हैं। चतुर्थ कृषि रोड मैप बनाए गए हैं जिससे फसलों की उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। हमलोगों का उद्देश्य है कि कृषि के क्षेत्र में भी राज्य की तरक्की हो और किसान समृद्ध बने। कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
👉 केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की।
👉 बिहार के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की क्षमता को वैश्विक मंच से जोड़ने के लिए दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा अनुमंडल अस्पताल मंझौल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति एवं उपस्थिति, उपकरण के रख-रखाव, आवश्यक दवा की उपलब्धता के निर्देश दिये। इस मौके पर सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय, ज़िला योजना पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से दो मृत चौकीदार के आश्रितों को चौकीदार पद के लिए अनुशंसा की गई।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्णिया हवाई अड्डा के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि यथाशीघ्र उड़ान सेवा को प्रारम्भ किया जा सके।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोकथाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में बॉयो मेडिकल वेस्ट (चिकित्सीय अपशिष्ट) प्रबंधन को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब एवं ऐसी अन्य संस्थाएं, क्लिनिक जो बॉयो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत अनुबंध नहीं कराते हैं, उनके लाइसेंस तत्काल रद्द किए जाएं।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक हुई। उक्त बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी, सुपौल, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सुपौल एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...