@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
सूबे में विकासात्मक कार्य को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सैदपुर नाला पर पहाड़ी तक भूमिगत नाला के साथ सड़क निर्माण कार्य, शीतला मंदिर फ्लाईओवर के पास के नाला, ड्रेनेज पंपिंग प्लांट पहाड़ी तथा सैदपुर नाला का स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि हमने पहले भी इसे आकर कई बार देखा है। यह योजना काफी अच्छी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सैदपुर नाले का बेहतर ढंग से जीर्णोद्धार कर इसके ऊपर फोरलेन सड़क बनाने का कार्य तेजी से करें।

नीतीश कुमार ने सैदपुर नाला निरीक्षण के दौरान कहा कि सैदपुर नाला के निर्माण से सैदपुर, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर हाट, गायघाट और पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी तथा न्यू पटना बाईपास से जुड़ने का लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। फोरलेन बन जाने से शहरवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलने के साथ-साथ शहर भी खुबसूरत दिखेगा। ज्ञातव्य है कि पटना के 9 ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन एवं एक सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) के पानी के बहाव सैदपुर नाला के माध्यम से होता है। नगर विकास विभाग अंतर्गत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के द्वारा 259.81 करोड़ रुपये की लागत से सैदपुर नाला पर पहाड़ी तक भूमिगत नाला के साथ सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस नाला की लंबाई 5.61 किलोमीटर है।

मुख्यमंत्री नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बिहार के भागलपुर जिले के इस्माइलपुर भिट्ठा गांव के निवासी सेना के जवान संतोष यादव के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वह इस घटना से काफी मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवान संतोष यादव के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी।

अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग अरविन्द कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासी विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस क्रम में ऑनलाइन परिवादों की जांच तथा अभियोजन स्वीकृति के लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रेशखर सिंह ने पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। इसके संचालन के संदर्भ में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया। इस टर्मिनल के चालू होने से पटना एयरपोर्ट की क्षमता दोगुनी हो जाएगी और यात्रियों को अधिक आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन ABCD क्वॉटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाकर ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय योजना- 1 और 2 के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सहायक समाहर्ता, अजय यादव, उप विकास आयुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एवं अन्य संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

मोतिहारी की जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आईटीआई कैंपस में स्थित टाटा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया। उन्होंन बच्चों से मिलकर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली एवं फिडबैक प्राप्त किया।

बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सुदूरवर्ती ठकराहां प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर में 24 मई को आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर आयोजन की सफलता को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।