@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है। मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी। सभी जिलों के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव जिलों में जाकर बैठक करें एवं वस्तु: स्थिति की जानकारी लें और उस आधार पर कार्य करें। जून के प्रथम सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति एवं समस्याओं का बेहतर ढंग से आकलन कर उसके समाधान के लिये कार्य करें।

नीतीश कुमार ने दिल्ली के द्वारिका सेक्टर- 23 के पास वाहन दुर्घटना में बिहार के गया जिला के रहनेवाले 4 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह दुर्घटना काफी दु:खद है। मुख्यमंत्री ने मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष को 02-02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही अन्य विभागों से भी मिलने वाली अनुमान्य सहायता राशि मृतक के आश्रितों को उपलब्ध करायी जाएगी।

नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार द्वारा सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों में चल रहे योजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन किया गया। सभी नगर निकायों अंतर्गत 6,23,34,715 रुपये की लागत से कुल 45 योजनाओं का उद्घाटन 21,54,27,237 रुपये की कुल 37 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तथा सभी नगर निकायों में जलापूर्ति को लेकर प्रभावी कार्य किए जाएं। लोगों को पीने के पानी का किल्लत नहीं हो। इसे टॉप प्रायोरिटी दी जाए। साथ ही जल-जमाव से निजात पाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें। टूटी हुई सड़कों को भी चिन्हित कर उसे हर हाल में दुरुस्त किया जाए।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा बिहटा में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण हेतु तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई 116 एकड़ भूमि पर टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य इसी माह के अंत में शुरू हो जाएगा।

मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने तथा साप्ताहिक जांच के क्रम में पंचायतों में पहुंचकर जन वितरण दुकानों द्वारा राशन वितरण का ग्रामीणों से फीडबैक भी लें।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा आकांक्षी प्रखंड मुसहरी के मनिका विशुनपुर चांद के हेल्थ वैलनेस सेंटर परिसर में हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया गया। मुसहरी के सभी 26 पंचायतों में 22 मई से स्वास्थ्य शिविर शुरू की गई है जो 19 जून तक चलेगा। कुल 52 शिविर लगाये जाएंगे।

सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को FLC के दौरान अपने दल की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में कुल 19 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं निदान हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।