@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नेहरू पार्क, पुनाईचक, पटना स्थित आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से जल्द-से-जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के पास टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलनेवाली अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाली सुरंग करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी होगी। इसे जमीन से 15 मीटर नीचे बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कुमार ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रशंसा करने पर आभार प्रकट किया। साथ-ही-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा की बिहार, खेलों के क्षेत्र में विकास कर अब नई पहचान बना रहा है।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। सभी परियोजनाओं की कार्य प्रगति अच्छी है। पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर तीव्र गति से कार्य कराने तथा निर्माण एजेन्सीज़ को कार्यों में एसओपी के अनुसार सभी मापदंडों का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।

जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कुल 69 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत भविष्य में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर को लेकर बैठक हुई। उन्होंने शिविर के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बक्सर जिलान्तर्गत भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के आधारभूत संरचना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला राजस्व समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं महत्वपूर्ण भवनों के लिए भूमि उपलब्धता के कार्य को प्राथमिकता में रखकर ससमय भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में श्रम विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले को बाल श्रम से मुक्त बनाने हेतु लगातार छापामारी करने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।