बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा बिहार दौरे के अंतर्गत 1200 करोड़ की लागत से बने पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉 सूबे में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेरपुर और दिघवारा के बीच बन रहे इस 6 लेन गंगा पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इस 6 लेन पुल के नीचे से पटना छोर की तरफ जे.पी. गंगा पथ का भी निर्माण कराया जा रहा है। यह 6 लेन पुल बिहटा सरमेरा पथ से भी जुड़ेगा।
👉  नीतीश कुमार ने कहा कि निर्माणाधीन 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच सम्पर्कता और सुगम होगी। साथ ही पटना के पश्चिमी छोर के लोगों को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत होगी। पटना रिंग रोड का हिस्सा होने के कारण लोगों को राजधानी की चारों दिशाओं में आना-जाना आसान होगा।
👉 जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में ज्ञान भवन में ‘फ्लड फाइटिंग वर्क्स एंड लर्निंग फ्रॉम प्रिवियस फ्लड्स’ के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संभावित बाढ़ के पूर्व एवं बाढ़ के दौरान सतर्क रहने, लगातार स्थल निरीक्षण करने हेतु सभी कार्य को गंभीरता से करने के दिशा-निर्देश दिये ताकि राहत-बचाव का कार्य समय पर हो सके। इस मौके पर प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नालंदा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मघड़ा अवस्थित EVM वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा बलों के द्वारा EVM वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को सतत् निगरानी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला अप निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
👉 कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नीलाम पत्र-वादों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित नीलाम पत्र के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर जिला इंटेलिजेंस कमिटि की बैठक हुई। बैठक में व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र चिह्नित करने एवं गैरकानूनी नकद राशि, ड्रग्स, शराब, नारकोटिक्स, फेंक मुद्रा एवं विदेशी मुद्रा आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित कई योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित आवेदन को जल्द-से-जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...