@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
सूबे में स्वास्थ्य क्षेत्र को और बेहतर बनाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल कार्यारंभ के दौरान निर्देश दिया कि इसका निर्माण कार्य तेजी से एवं अच्छे ढंग से कराएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन की स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए पटना में दूसरी जगह जमीन चिह्नित कर नये एवं अच्छे भवन के निर्माण करने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के बगल में 10 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को अपने पुराने परिसर से स्थानान्तरित कर नये भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल कार्यारंभ के दौरान कहा कि प्राचीन चिकित्सा विधा में विश्वस्तर पर यूनानी का महत्वपूर्ण योगदान है। यूनानी चिकित्सा केवल रोग का उपचार नहीं करती बल्कि यह चिकित्सा पद्धति व्यक्ति की संपूर्ण प्रकृति- शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति न केवल उपचार देती है, बल्कि जीवनशैली, आहार, प्राकृतिक चिकित्सा और हकीमी दवाओं के माध्यम से व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने पर भी बल देती है।

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार, गया जी में मगध प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक-सह-सहकारी समितियों का उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बैठक में बताया कि वर्तमान में गेहूं की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रु पर की जा रही है। बिहार के सभी प्रखंडों में पीभीसीएस तथा सभी प्रमंडलों में वेजफेड युनियन का निर्माण किया जायेगा। अभी तक चार वेजभेड यूनियन का निर्माण किया जा चुका है। कार्यक्रम में मगध प्रमंडलस्तर के सभी पैक्स, व्यापार मंडल, मत्स्यजीवी, सब्जी प्रसंस्करण, बुनकर, शहद समिति के प्रतिनिधियों के साथ प्रमंडलस्तरीय सभी विभागीय अधिकारीगण शामिल हुए।

सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा 08दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन में सुविधा एवं गतिशीलता सुनिश्चित करना है।

जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक हुई। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अतिक्रमण, ओवरलोडिंग एवं नियम उल्लंघन पर संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सिहोरा में भूमि नापी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को ऑन-स्पॉट LPC सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए।

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। बैठक में अनुकंपा आधारित नियुक्ति संबंधित कुल (तेरह)13 में से संविदा अवधि विस्तार पर 10 (दस) एवं संविदा नियोजन संबंधित कुल 06 (छह) मामलों पर विचार किया गया।

बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में प्रबंधनकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में समेकित थरूहट विकास अभिकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित योजनाओं के चयन से संबंधित विचार-विमर्श किया गया।