@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बनाये जा रहे 04 लेन पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एससिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बनाये जा रहे 04 लेन पुल निर्माण कार्य निरीक्षण के पश्चात् महात्मा गांधी सेतु से होते हुए गंगा नदी के दक्षिणी छोर से लेकर गंगा नदी के उत्तरी छोर तक निर्माणाधीन पुल तथा एप्रोच पथ का भी जायजा लिया।
उन्होंने हाजीपुर के सैफपुर में पाया नं 9 के पास रूककर अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि यह पुल 145 किलोमीटर लम्बा है। महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाये जा रहे इस पुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही दोनों तरफ 08 लेन का एप्रोच पथ भी बनाया जा रहा है।

सूबे में विकासात्मक कार्य को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस 10 मंजिला भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि इसमें अधिकारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि फ्लैट के आगे जब पार्क बन जाएगा तब इस क्षेत्र का दृश्य और सुंदर लगेगा।

पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के द्वारा प्रसिद्ध विरासत स्थल बड़ी पटन देवी मंदिर के सरंक्षण कार्य तथा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा से संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण एवं प्रबंधन कमिटि से संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने अभियंताओं तथा अधिकारियों को तेजी से शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किरतपुर अंचल अंतर्गत भुभौल में कोसी पश्चिमी तटबंध तथा कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विगत वर्ष में क्षतिग्रस्त बांध के सुदृढ़ीकरण का कार्य 10 दिनों के अंदर निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूर्ण और ससमय बाढ़ एवं कटाव निरोधक सामग्रियों के भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लेने के निर्देश दिये।

जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के द्वारा पर्यवेक्षण गृह, जहानाबाद एवं नन्हें कदम, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने गृह के समुचित संचालन एवं सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बेतिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एक्टिविटीज को बढ़ाएं एवं डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन को चिह्नित करें।

बांका के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2025 को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।