@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के अंतर्गत सारण जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ-सह-कृषि मंत्री मंगल पांडेय, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित सिंह, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर समेत वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सारण जिला स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भवन, छपरा का उद्घाटन किया। साथ ही महमदा (गरखा प्रखंड) के महमदा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम पोखरा, पेवर ब्लॉक पाथ-वे, छठ घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ एवं मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट और खेल मैदान का उद्घाटन।

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सारण छपरा के डोरीगंज बाजार से विशनपुर तक एलीवेटेड पथ निर्माण कार्य तथा एकमा- मशरख पथ और एकमा-डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव का अवलोकन किया। साथ ही विकासात्मक योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण तथा जीविका दीदियों से संवाद किया।

पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शीतलहर के प्रकोप से आम आदमी के बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा 94 स्थानों से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी। साथ ही जरूरतमंदों के बीच 7,000 कंबल का वितरण भी किया गया। मालूम हो कि 29 स्थानों पर बनाये गये रैन बसेरों में अभी तक लगभग 19,141 व्यक्तियों ने आश्रय लिया है।

मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बढ़ते ठंड को लेकर भर्ती मरीजों की बेहतर इलाज मुहैया कराने समेत अस्पताल प्रशासन को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई। उन्होंने समारोह पूर्व सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उन्होंने स्टेडियम के रख-रखाव समेत कई विषयों पर महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आगामी मकर मेला, 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं बहाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विदित हो कि राजगीर में मकर मेला का आयोजन दिनांक 14 जनवरी से 21 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।