@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बेहतर बजट पेश करने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के अंतर्गत भागलपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर जिले के अन्तर्गत सैंडिस कम्पाउण्ड के पास नवनिर्मित इंटिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर एवं नवनिर्मित टाऊन हॉल तथा जिला आपातकालीन सेवा एवं प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01 तथा पश्चिम चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि भवन, पटना के सभागार में राज्य एवं राज्य के बाहर के कृषि यंत्र निर्माताओं के साथ किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि यंत्र सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु यंत्र निर्माताओं के साथ बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को कृषि यंत्र की खरीदारी के उपरांत सर्विसिंग की सुविधा ससमय उपलब्ध कराया जाये। सभी यंत्रों का यूनिक पहचान संख्या मशीनों पर लेजर कट के माध्यम से अंकित कराया जाये। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत 186 करोड़ रूपये का अनुदान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के क्रय/कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। आधुनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान की राशि बढ़ाती जा रही है। आगामी वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ रूपये से अधिक राशि का अनुदान किसानों को दिये जाने का प्रस्ताव है।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखऱ सिंह द्वारा लोक शिकायत एवं सेवा शिकायत के 11 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई तथा परिवादों का निवारण किया गया। लोक शिकायतों के निष्पादन में शिथिलता बरतने के कारण 2 अंचलाधिकारियों के विरुद्ध 5-5 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया।

बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने के निर्देश दिये।

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा संयुक्त कृषि भवन, बक्सर में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय जैविक उत्पादक मेला-सह-बायर सेलर मीट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने किसानों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित नीलामपत्र वादों को तेजी से निष्पादन करने के निर्देश दिये।