संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम एवं बचाव हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। बिना कारण घर से बाहर न निकले, हाथ को बार-बार धोएं। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सी.बी.आई. के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह सी.बी.आई. निदेशक, आई.टी.बी.पी.,डी.जी. जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाले थें। उनके निधन से प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन की नियमित एवं निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निजी अस्पताल एवं ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर में संचालित कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर की औचक जांच की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बक्सर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से कोविड-19 हॉस्पिटल/ आइसोलेशन सेंटर, डुमरावं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संक्रमित मरीजों की यथा संभव इलाज मुहैया कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध निषेध/भूमि विवाद एवं खनन टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व विधि-व्यवस्था हेतु जिला सभागार में समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने कोविड-19 डेडिकेटेड अनुमंडलीय अस्पताल, दलसिंहसराय का निरीक्षण किया एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश ने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सी.डी.पी.ओ. कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, ठाकुरगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कोविड-19 संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर सतर्कता एवं सावधानियां बरतने हेतु जिले के सभी विधायक के साथ वर्चुअल बैठक कर विचार-विमर्श की।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रवण कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़, 2021 की पूर्व तैयारी, तटबंधों/स्लुइस गेटों/नहरों की मरम्मति एवं बाढ़ निरोधक कार्य हेतु समीक्षा बैठक की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने रबी विपणन मौसम 2020-21 के अन्तर्गत गेहूं अधिप्राप्ति हेतु समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।