बिहार एक झलक में,बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियां बरतने हेतु माईकिंग के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कोविड केयर सेंटर एवं हेल्थ सेंटर में अतिरिक्त बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी, इसके लिए भवनों को भी चिह्नित कर लिया गया है तथा लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और सजग कराते रहना होगा।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी। कैबिनेट ने महिलाओं एवं युवाओं के स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री महिला एवं युवा उद्यमी योजना की स्वीकृति दी। इस योजना के तहत महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार के लिए 10-10 लाख रुपये का ऋण राज्य सरकार देगी।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय तथा नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 
👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एस.डी.ओ, एस.डी.पी.ओ, बी.डी.ओ. एवं एस.एच.ओ के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस.सांवलाराम द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं रामनवमी पर्व हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल ने सदर हॉस्पिटल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर एवं हॉस्पिटल कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने काउंटर पर उपस्थित कर्मियों से वैक्सीनेशन कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
 
👉 अरवल की जिला पदाधिकारी सु जे.प्रियदर्शिनी ने कलेर प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एस.डी.ओ, एस.डी.पी.ओ, बी.डी.ओ. एवं एस.एच.ओ के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए डीएमसीएच में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑक्सीजन की नियमित एवं निर्बाध आपूर्ति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
 
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने रामनवमी एवं कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 भोजपुर के जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सदर अस्पताल, आरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...