संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अपील करते हुए कहा कि बिहार के जो लोग दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के दौरान तकलीफ में हैं, वह जरूर वापस आ जायें। उनकी जांच कराने के साथ-साथ उनके इलाज संबंधी जरूरी सुविधाएं राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी।
उन्होंने कहा कि जो मजदूर बाहर से आ रहे हैं, उनको आवश्यकतानुसार औद्योगिक कलस्टर एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत रोजगार देने का काम भी किया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व राष्ट्रीय एकता, अखण्डता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करता है। उन्होंने राज्यवासियों से आह्वान किया कि पावन पर्व रामनवमी को प्रेम, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनायें। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री प्रेम नारायण गढ़वाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा नाइट कर्फ्यू का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के निजी नर्सिंग होम के संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज में अपेक्षित सहभागिता सुनिश्चित कराने के संबंध में चर्चा की।

सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में कोरोना संक्रमितों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु समीक्षा बैठक की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पुराने सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बक्सर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम एवं टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बेतिया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने कोविड गाइडलाइन के नियमों का अनुपालन करने हेतु लोगों से अपील की ।

सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले भर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया तथा इसके प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

सीवान के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, महाराजगंज की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमितों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

कैमूर के जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिले के व्यवसायियों के साथ बैठक की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।