संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने हेतु दवा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता के प्रति राज्य सरकार काफी सजग है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो, इसके लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी आयोजनों में कम से कम लोग शामिल हो।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के प्रदेश महासचिव एवं बेगूसराय जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला कांत झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के समर्पित एवं अनुशासित कार्यकर्ता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

दानापुर के पीपा पुल से सवारी गाड़ी के गंगा नदी में गिरने से हुए हादसे में 9 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह इस दुर्घटना से काफी दु:खद और मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने अस्पतालों में नियमित ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण, टेस्टिंग, कन्टेनमेंट जोन बनाने एवं मास्क के वितरण आदि समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

सीवान के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड कॉल सेंटर-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की अद्यतन जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, धमदाहा का औचक निरीक्षण किया एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता का जायजा लिया।

सारण के जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड टेस्टिंग एवं टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा संक्रमित मरीजों की बेहतर इलाज के संदर्भ में विचार-विमर्श किया।

बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की जानकारी ली।

अरवल की जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शिनी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु टीकाकरण, टेस्टिंग, मास्क वितरण एवं कन्टेनमेंट जोन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस कोषांगों की समीक्षा बैठक की गयी एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर सब्जी फूटकर विक्रेता एवं व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सब्जी मंडी, राजेन्द्र चौक से हटाकर बाजार समिति परिसर में स्थानांतरित करने हेतु विचार-विमर्श किया।