बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये। इस दौरान कोरोना के ताजा हालात, इसके प्रसार को रोकने तथा वैक्सीनेशन की चर्चा हुई।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इथेनॉल प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में अलग नीति बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। अब राज्य में गन्न के अलावा मक्का, चावल और सड़े हुये अनाज से इथेनॉल का उत्पादन हो सकेगा। राज्य सरकार ऐसी इकाइयों को वर्ष 2016 की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के अलावा पूंजीगत अनुदान का लाभ भी देगी। इच्छुक इकाइयों को इसी साल 30 जून तक आवेदन करना होगा।
 
👉भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को आरा रेलवे स्टेशन पर टीम गठित कर महाराष्ट्र, पंजाब एवं केरल राज्य से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच कराने का निर्देश दिया।
 
👉नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में निरंतर वृद्धि करने, एएनसी और हिमोग्लोबिन की कमी की जांच करने तथा फुल इम्यूनाइजेशन के मुद्दों पर विशेष चर्चा की।
 
👉मुंगेर की जिलाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ने कोरोना के सम्भावित प्रसार के मद्देनजर मीडिया कर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम जन से सतर्कता बरतने की अपील की।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने किशोर न्याय परिषद् में लंबित सभी मामलों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले में प्रखण्ड, पंचायत और वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया, जिसकी देख-रेख का जिम्मा उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सौंपा।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ कार्य योजना, 2021-22 की समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने अगलगी तथा हीटवेव के दृष्टिगत समुचित कार्रवाई करने के साथ-साथ आगामी संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने विभिन्न पंचायतों में योजनाओं के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवास योजना में प्रगति लाने तथा संबंधित अंचलाधिकारियों को अतिक्रमण के मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को लंबित पेंशन योजनाओं का अनुश्रवण कर निष्पादन का निर्देश दिया।
 
👉अरवल की जिला पदाधिकारी सु जे. प्रियदर्शिनी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, वंशी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माली पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने से संबंधित कार्ययोजना की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉लखीसराय के जिला पदाधिकारी ने जिला समन्वय समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र आगनवाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया।
 
👉मधेपुरा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सप्ताह में 3 दिन स्कूल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में पोषण वाटिका का विकास किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...