@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
भवन निर्माण, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा अनुरक्षण एवं मरम्मति नीति, 2022 के प्रस्तुतीकरण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अनुरक्षण एवं मरम्मति के क्रियान्वयन हेतु जो नियम बनाएं गये हैं उसका ठीक से अध्ययन कर लें। मेंटेनेंस की जो पॉलिसी बनाई जाए, वो बेहतर और स्पष्ट हो।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हमलोगों ने कई आईकोनिक बिल्डिंग बनाई हैं। राजगीर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है। पटना में सरदार पटेल भवन, बिहार म्यूजियम और सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र काफी बेहतर बनाया गया है। सबका मेंटेनेंस भी बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिला के देसरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मृत्यु पर शोक-संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल अनुग्रह अनुदान देने एवं घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राजकीय उच्च विद्यालय, कंकड़बाग का निरीक्षण किया। उन्होंने नये भवन के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मातृ स्वास्थ्य एवं संस्थागत प्रसव, एम्बुलेंस सुविधा, फैमिली प्लानिंग एवं दवा की उपलब्धता को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान सुनिश्चित कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने समुचित उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने जल जीवन हरियाली, हर घर नल का जल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं सेवांत लाभ के क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

नवादा की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिला के सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया सुनिश्चित कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।