@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित नवनियुक्त पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करेंगे। सभी मजबूती के साथ जनहित में काम करेंगे तो इसका लाभ लोगों को मिलेगा। इससे समाज और बिहार आगे बढ़ेगा।

सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था बनाये रखने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में दंत चिकित्सक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में चिकित्सकों को आह्वान करते हुए कहा कि यहां दंत चिकित्सा के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। काफी बेहतर ढंग से इलाज करियेगा। जो लोग अपना इलाज के लिए यहां आयें उन्हें कोई असुविधा न हो इसके लिए मेंटेनेंस के साथ-साथ साफ-सफाई का भी पुख्ता प्रबंध रखें।

बिहार में यातायात को और सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण और राज्य सरकार की सड़कें और पुल-पुलिया का पूरे तौर पर मेंटनेंस होगा। इसके लिए विभाग में इंजीनियर और अन्य लोगों की संख्या बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस का काम विभागीय स्तर पर करवाईये, इससे लोगों को और रोजगार मिलेगा।

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन- 2022 की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पूर्णिया के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में जिला नमामि गंगे समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान सुनिश्चित कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला राजस्व समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित दाखिल-खारिज मामलो को जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिये।

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने ससमय धान उठाव- वितरण, डीजल अनुदान एवं डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।