@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान प.चंपारण के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के पहले चरण में पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा-2 प्रखंड के सतपुर सहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा में ग्राम भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा लगाये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डा स्थित विशिष्ट अतिथि कक्ष का उद्घाटन किया। इस मौके पर जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में लोक शिकायत एवं सेवा शिकायत के 16 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई तथा परिवादों का निवारण किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ जन-शिकायतों का समाधान तथा जनहित के कार्यों का संवर्द्धन करने के निर्देश दिये।

किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा “सुशासन सप्ताह के अंतर्गत” ज़िलास्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सरकार की पहुंच समाज की अंतिम व्यक्ति तक हो यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने विभागीय कार्यों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व समिति एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।