संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्यमंत्री एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव रांची में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री एकादश के कप्तान हेमन्त सोरेन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाये। मुख्यमंत्री एकादश की ओर से विधायक रणधीर सिंह ने सबसे अधिक 56 रन नाबाद बनाएं। विधायक अनूप सिंह 36 एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 32 रनों की शानदार पारी खेली।
मुख्यमंत्री ने अपनी पारी में 3 आकर्षक छक्के और दो चौके लगाए। जीत के लिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। मुख्यमंत्री एकादश की टीम 38 रनों से विजयी रही। पत्रकार एकादश की टीम से सतीश सिंह ने सर्वाधिक 61 रन की नाबाद पारी खेली। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विधायक रणधीर सिंह, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार सतीश सिंह एवं बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिवाकर कुमार ने जीता।