बजट घोषणा में पेयजल से संबंधित कार्यों को 15 दिवस के भीतर स्वीकृत करें : कन्हैयालाल चौधरी

@ झुंझुनू राजस्थान :-

पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को झुंझुनू कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन और अमृत-2 योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और विभागीय कार्यों में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिवस के भीतर बजट घोषणा के पेयजल से संबंधित सभी कार्य स्वीकृत करें/करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में पानी की कमी है परन्तु पिलानी, बुहाना, सुरजगढ़, उदयपुरवाटी में अधिक समस्या होने के कारण स्थाई कार्य योजना तैयार की जाएगी।

भूजल अत्यधिक नीचे जाने से पेयजल संकट गहरा गया है, समाधान के लिए अन्य सोर्स डवलप करने की प्लानिंग की जाएगी। कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के तहत तीन जिलों के 1200 गांवों को जोडने का कार्य जल्द किया जायेगा, इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है।

जलदाय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन और अमृत-2 योजना के तहत प्रभावी निगरानी  करने और प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाने तथा विधानसभावार उन गांवों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए जहां अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू जल जीवन मिशन का लक्ष्य अगले 30 वर्षों तक प्रत्येक घर में नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन आकस्मिक योजना के लिए जिलों की मांग के अनुसार पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है।

जलदाय मंत्री ने  राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में जल से संबंधित समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।

बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा, झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पिलानी विधायक पितराम सिंह, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, पूर्व सांसदगण संतोष अहलावत एवं नरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,  बनवारीलाल सैनी व पीएचईडी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...