Share News
@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा झारखंड
श्रावण महिने के पहली सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालय कुसुम घाट स्थित शिवालय, योग नगर स्थित शिवालय तथा स्टेशन कॉलोनी स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में बोल बम के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में जलाभिषेक करने का लगा रहा तांता। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन ने सुबह से ही भक्तों को लाइन में लगा कर जलाभिषेक करने का किया अपील।
जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने की लंबी लाइन लग गई। गुवा के तीनों शिवालयों में सबसे ज्यादा भीड़ महिला श्रद्धालुओं की थी। वहीं स्टेशन कॉलोनी स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की ओर से खीर वितरण किया गया। मंदिरों में शाम 4:00 बजे तक श्रद्धालुओं का लगा रहता था उसके बाद धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती गई।