बूंदी जिले के हिण्डोली में किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

Share News

@ जयपुर राजस्थान

युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि विश्व में राजस्थान एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख लोग उत्साह से खेल में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा ग्रामीण ओलंपिक आयोजन से फिट राजस्थान हिट राजस्थान का सपना साकार होगा। चांदना मंगलवार को भीलवाड़ा के हिण्डोली उपखण्ड मुख्यालय स्थित गणेश बावडी स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि दुनिया में इतनी बडी जन भागीदारी का खेल आयोजन आज तक कही नहीं हुआ। वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी यह प्रमाणित किया है। प्रदेशवासियांे ने ग्रामीण ओलंपिक में बढचढ़ भागीदारी निभा कर इसे सफल बनाया है। फिट राजस्थान हिट राजस्थान की संकल्पना बेहतर स्वास्थ्य से ही पूरी होगी। गांव-गांव और शहर-शहर खेलेगा तो निश्चित रूप से फिट राजस्थान और हिट राजस्थान सपना सरकार होगा। इसके लिए हम सभी को इससे जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वास और उनकी इच्छा शक्ति से यह आयोजन सफल हो पाया है।  

चांदना ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक में प्रदेश के बुजुर्गों का जोश देखने को मिल रहा है। आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि आई है। एक से डेढ लाख लोग इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं राज्य के गांव ढाणी में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में एक बड़ा प्रयास साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में हर वर्ष ग्रामीण ओलपिंक आयोजन होगा। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिताओं में सहयोग करने वाले भामाशाहों, दानदाताओं, बच्चों को सुविधाएं देने वाले आमजन का आभार जताया। साथ ही प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी खिलाडियों को बधाई भी दी।      

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...