@ नई दिल्ली :-
BSF गुजरात से 1 अधिकारी सहित 67 व्यक्तियों का बचाव दल प्रशासन की मदद के लिए भेजा गया। BSF बचाव दल 1530 बजे से अहमदाबाद के मेघानी नगर में बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की सहायता कर रहा है। इसके अलावा, 3 एम्बुलेंस के साथ BSF के डॉक्टर भी सहायता के लिए भेजे गए।


