CDS जनरल अनिल चौहान 30 मई, 2025 से 01 जून, 2025 तक सिंगापुर के दौरे पर 

@ नई दिल्ली :-

चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ जनरल अनिल चौहान इंटरनेशनल इंस्टीटयूट फॉर स्टैटजिक अफेयर्स द्वारा वार्षिक रुप से आयोजित शांगरी-ला वार्ता के 22 वे संस्करण में सम्मिलित होने के लिए 30 मई,2025 से 01 जून,2025 तक सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे।

जनरल अनिल चौहान अपने दौरे में आस्ट्रेलिया, यूरोपियन संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों के रक्षा बलों के प्रमुखों और वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

CDS जनरल अनिल चौहान शैक्षणिक जगत, थिंक टैंक और शोधकर्ताओं को संबोधित करेंगे और “भविष्य के युद्ध और युद्धकला” विषय पर संबोधन करेंगे। इसके साथ ही चौहान कार्यक्रम के भाग के रुप में विशेष सत्रों में भी भागीदारी करेंगे और “भविष्य की चुनौतियों के लिए रक्षा नवाचार समाधान” विषय पर विचार व्यक्त करेंगे।

शांगरी-ला वार्ता रक्षा और सुरक्षा विषय पर एशिया का प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन है, जो दुनिया भर से रक्षा मंत्रियों, सैन्य प्रमुखों, नीति निर्माताओं और रणनीतिक विशेषज्ञों को एक मंच पर लेकर आता है। समारोह में 40 देशों से अग्रणी व्यक्ति एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर संबोधन करेंगे। यह सम्मेलन रक्षा सहयोग को सशक्त करने, आपसी सुरक्षा हितों पर विचार करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...