चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट का किया अवलोकन…

Share News

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तुलसी नगर स्थित मालवीय भवन में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट का अवलोकन कर उसकी प्रक्रिया को समझा। सारंग ने बताया कि राज्य शासन ने 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट खरीदी हैं। एक कंसंट्रेटर मशीन से 2 पेशेंट को ऑक्सीजन मिल सकेगी।

इस मशीन से 5 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन मिलेगी। यह मशीन भोपाल में वितरित की जा रही है।

सारंग ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। संकट बहुत बड़ा है और हम लगातार बिस्तरों में इजाफा कर रहे हैं, जिससे कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। साथ ही ऑक्सीजन की चुनौती से निपटने के लिये प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई जारी है। आपूर्ति और खपत का अनुपात समानान्तर बना हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर ऑक्सीजन का अलग से कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है।

इसके जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति और खपत पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन के अल्टरनेट सोर्स को ध्यान में रखकर 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद रहे हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर के लिये यह बहुत उपयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...