डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के कक्षा एलकेजी से कक्षा द्वितीय के बच्चो का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के कक्षा एलकेजी से कक्षा द्वितीय के बच्चो का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित गई । कक्षा यूकेजी के टॉपर 99.7 प्रतिशत प्राप्तांक से अपर्णा तांती एवं पारस चौहान सिंह प्रथम,99.5 प्राप्तांक से अभियान झा द्वितीय एवं 99 प्रतिशत प्राप्तांक से इशिता बोसा और कुश गुप्ता ने विद्यालय की अच्छी पहचान बनाई । कक्षा एलकेजी में शत प्रतिशत 100 प्रतिशत प्राप्तांक हासिल कर परिधि सिंह राजपूत प्रथम रही ।

अन्य द्वितीय टाँपर में अंश बी बालमुचू, आर्यन सिह एवं शौर्य कुमार ने 99.7 प्रतिशत हासिल किए । तृतीय स्थान से कक्षा एल के जी के उत्कृष्ट श्रेणी वालो छात्रों में 99.5 प्रतिशत प्राप्तक के लिए सम्मानित किए गए ।कक्षा प्रथम के बच्चों में 99.5 प्रतिशत प्राप्तंक से आयशा तांती प्रथम,99.12 प्रतिशत प्राप्तांक से अमीषी मोदी एवं 98.87 प्राप्तांक से दीप्तांशु दास एवं शुभ्रांशु बेहरा तृतीय स्थान से टॉपर रहे।

इन बच्चों ने अपने अच्छे परीक्षा परिणाम और अपने मेहनत से विद्यालय को चमकाया एंव क्षेत्र में अपना नाम रौशन किया है | कक्षा द्वितीय के परीक्षा परिणाम में 99.3 प्रतिशत अंक हासिल कर सुश्री मनीषा बेहरा प्रथम,98 प्रतिशत प्राप्तांक से अर्णव नारायण द्वितीय, एवं 96 प्रतिशत प्राप्तांक से पवन दास तृतीय रही । स्वीटी कुमारी गुप्ता एवं रीतिका साहू अब्बल श्रेणी वाले छात्र रहे । मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि डीएवी गुवा मे सेल गुआ प्रबंधन के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं के विस्तार व उत्कृष्ट शिक्षा देने वाले शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को बेहतर से बेहतर अति आधुनिक ढंग की शिक्षा दी जा रही है ।

बच्चों को ज्ञान की शृंगार से अलंकृत करने हेतु शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग के लिए विद्यालय प्रबंधन धन्यवाद के पात्र हैं ।आगे भी प्रयास रहेगा बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक एवं अभिभावकों के मांग के अनुसार किया जाए । प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए सेल मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं झारखंड ए जोन के क्षेत्रीय रीजनल पदाधिकारी ओपी मिश्रा को दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...