“दगड़िया जन कल्याण समिति” के द्वारा अब धनुष बाण पहुंचा पहाड़ों तक

@ देवीखेत उत्तराखंड :-

विकास खंड द्वारीखाल की डबरालस्यूं पट्टी के अंतरगत राजकीय इण्टर कॉलेज देवीखेत में तीरंदाजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन १७ मई २०२५ को दगड़िया जन कल्याण समिति के सौजन्य से किया गया । मंच सञ्चालन समिति के ओजश्वी सचिव अशोक डबराल द्वारा किया गया। इसमें सम्मलित डबरालबंधु जन विकास समिति एवं एनजेसी सामाजिक जन कल्याण हेतु कार्यरत संस्थाएं सम्मलित हुए ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य पुरष्कार से सम्मानित संदीप डुकलान , खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुरेंदर सिंह नेगी , देवीखेत इण्टर कॉलेज के प्रधानचार्य राजीव रावत , सामाजिक कार्यकर्ता जयकृत बिष्ट सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम में देवीखेत स्कूल के समस्त अध्यापक गण, कर्मचारी, विद्यार्थी व क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

सर्व प्रथम दगड़िया जन कल्याण समिति के सचिव द्वारा सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया। अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, शाल एवं क्षेत्र में दगड़िया समिति के सहयोग से क्षेत्रीय किसानों द्वारा उत्पादित प्राकृतिक हल्दी भेंट में दी गई ।

कार्यकर्म को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, शिव तांडव स्त्रोत्र पर योग प्रस्तुति, गढ़वाली गीतों पर छात्राओं द्वारा सुन्दर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

समिति की संरक्षिका नीरजा शर्मा जी द्वारा सभी अतिथिओं का स्वागत एवं उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया गया । मधु सूदन डबराल जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आभार व्यक्त किया। दगडिया जन कल्याण समिति द्वारा क्षेत्र में विकास एवं पलायन रोकने के लिए कार्यक्रमों से लोगों को अवगत करवाया।

जिसमें डबरालस्यूं को हल्दी पट्टी के रूप में विकसित करने का संकल्प व प्रयासों के बारे में अवगत करवाया। इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्रों के कौशल विकास हेतु समय समय पर कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता रहा है। समिति के अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र को तीरंदनदाजी के क्षेत्र में विकसित करने का संकल्प लिया गया ताकि भविष्य में इन्ही बच्चों में से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाग ले कर पदक प्राप्त कर क्षेत्र एवं देश का नाम गौरान्वित करें।

इस सपने को साकार करने के लिए राष्ट्रीय रजत पदक विजेता कोच पवन भंडारी द्वारा ६० विद्यार्थिओं को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से २० खिलाडियों को प्रशिक्षण हेतु अंतिम रूप से चयनित किया गया। समिति द्वारा विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त किया गया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंदर सिंह नेगी द्वारा कार्यकर्म की प्रशंशा की गई व हर प्रकार से भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। जसकृत बिष्ट जी ने भी अनपे अभिभाषण में विद्यार्थिओं को अपने सम्बोधन से खेल में रूचि लेने हेतु प्रोत्साहित किया ।

मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित संदीप डुकलान  ने छात्रों को तीरंदाजी की बरिकोयों एवं खेल में अनुशासन एवं एकाग्रता की विशेषता से अवगत करवाया । इस खेल से सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभों का विस्तार से वर्णन किया ।

कार्यक्रम में दगड़िया जन कल्याण समिति एवं डबराल बंधू जन विकास समिति के सौजन्य से प्रति वर्ष ५वीं, १०वीं, एवं १२ वीं के प्रथम आने वाले मेधावी छात्रों को डबराल बंधु जन विकास समिति के अध्यक्ष उमाकांत डबराल जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मानदेय दिया गया।

गौ रक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गौरक्षक राम विलास डबराल जी को भी सम्मानित किया गया ।

अंत में डबराल जन कल्याण के अध्यक्ष मधु सूदन डबराल ने अपने समापन भाषण में अपनी समिति के सभी सदस्यों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं जिसमें पंकज डबराल, जगमोहन डबराल, मनीष डबराल, सुरेश ममगई, दीपांशु डबराल, राजकुमार डबराल का आभार व्यक्त किया।

इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव रावत एवं समस्त शिक्षकगणों का कार्यकर्म में सहयोग एवं विद्यालय के उत्कृतिशत परीक्षाफल के लिए धन्यवाद् व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...