धन्यवाद दिल्ली – धन्यवाद भाजपा कार्यकर्ता – धन्यवाद बूथ प्रबंधन टीम : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

@ नई दिल्ली

दिल्ली प्रदेश भाजपा के यशस्वी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के कुशल नेतृत्व में तथा संगठन महामंत्री पवन राणा के मार्ग निर्देशन में दिल्ली के कार्यकृताओं ने तीसरी बार भी दिल्ली की सातो लोक सभा त कर इतिहास रच दिया और दिल्ली की जनता को शत-शत नमन करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति दिल्ली की जनता का यह अनुराग प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सबका ह्रदय से धन्यवाद करते हैं ।

विशेष उलेखनीय परिणाम यह भी हैं कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं में से 52 विधानसभाओं पर भाजपा को विजयी बना कर जनता ने यह संकेत भी दे दिया कि केजरीवाल साहब के दिन अब लद गए ।

केजरीवाल साहब ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत लेकर कर दिल्ली को गुमराह करने हेतु अपने झूठ से करिश्मा दिखाने के झूठे साज़िशे व भाषणों की भी पोल खोल कर आम आदमी पार्टी को बेनक़ाब कर दिया और दिल्ली की 12 एस.सी. विधानसभाओं में से केजरीवाल जिसे अपना स्ट्रॉंग होल्ड समझते थे उस में भी भाजपा ने 9 विधानसभाएँ त केजरीवाल के ख़ेमे में सेंध मार कर भाजपा का परचम फहरा दिया ।

भारतीय जनता पार्टी की बूथ प्रबंधन टोली ने जिसमे सभी लोक सभा बूथ प्रबंधन संयोजक एवं ज़िला बूथ प्रबंधन संयोजक तथा सभी 256 वार्डो के बूथ प्रबंधन संयोजकों ने प्रदेश टोली के संयोजक व सह संयोजक क्रमशा तिलक राज कटारिया व विवेक त्यागी के विशेष सानिध्य सहयोग से मिलकर तथा सभी लोक सभा विस्तारको के सहयोग से बूथ स्तर पर जो इंटेंसिव संपर्क किया वह एक सराहनीय प्रयास हुआ ।

3,823 के शक्तिकेंद्रों के अन्तर्गत 13,637 पोलिंग बूथ पर 40,911 त्रिदेव रूपी कार्यकर्ताओं की योजना करते हुए सभी बूथो पर 2,65,655 पन्ना प्रमुखों की टीम के द्वारा दिल्ली के हर बूथ के मिलाकर 38 लाख परिवारों में प्रधानमंत्री की 10 वर्षीय कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धिया का पत्रक घर घर पहुँचाया गया । हर बूथ पर 15,227वाट्सऐप ग्रुप बनाकर 5,01,021 लोगो को भाजपा की योजनाओं से अपडेट करने का काम पूरा किया सारथी बूथ कनेक्ट ऐप के माध्यम से 3745 शक्ति केंद्रों के साथ संवता निर्माण करने का सफल प्रयास किया गया । हर बूथ को सक्रिय बनाए रखने हेतु हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ हर बूथ पर आयोजित करते हुए 2,05,825 परिवारों को अपने संपर्क में बनाए रखने में सफलता प्राप्त की । हर बूथ पर प्रधानमंत्री के लाभार्थी योजनाओं को पहुँचाने का कार्य किया गया और 61 हज़ार से अधिक परिवारों को लाभार्थी योजना की जानकारी दी गई । प्रदेश व लोक सभा एवम् ज़िला विधानसभा तथा मण्डल टोली तक लगभग 3.5 लाख कार्यकर्ताओं ने तोड़ मेहनत की जिसके परिणामक स्वरूप इंडी गठबंधन के सारे मंसूबे धाराशाही हो गए ।

बूथ के सभी पन्ना प्रमुखों ने घर घर परिवार पर्ची बांट कर तथा बूथ जागरण एवं अनुवर्ति प्रणाली अभियान के माध्यम से मतदान के सुबह 4 बजे से सुबह 6.30 बजे तक साढ़े तीन लाख कार्यकर्ताओं को जगा कर सब को समय से अपने अपने मोर्चे पर तैनात करने की योजना भी स्फूर्तिदायक सिद्ध हुई। सुबह 4 बजे पहली काल प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा शुरू की गई उस के बाद सभी ने अपनी अपनी चेन को जगा कर अपने अपने मोर्चो को तैयार कर दिया। यह टीम वर्क का ही कमाल था कि सुबह से शाम तक सभी कार्यकर्ता डट कर खड़े रहे। इस ऊर्जावान टीम सहित जन जन के आशिर्वाद के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की तरफ़ से ह्रदय से आभार।

भाजपा दिल्ली प्रदेश बूथ प्रबंधन टीम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी का भी आभार व धन्यवाद व्यक्त करती है, कि उन्होंने दिल्ली से बूथ टोली के एक प्रमुख कार्यकर्ता व सांसद हर्ष मल्होत्रा को परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री बना कर बूथ प्रबंधन विभाग को जो सम्मान दिया ।

9 thoughts on “धन्यवाद दिल्ली – धन्यवाद भाजपा कार्यकर्ता – धन्यवाद बूथ प्रबंधन टीम : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

  1. It’s appropriate time to make a few plans for the future and it’s time to be
    happy. I have learn this publish and if I could I wish
    to counsel you some fascinating things or advice. Perhaps you could write subsequent articles relating
    to this article. I desire to read even more things approximately
    it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...